



राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली में एक ओरल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. सुधा प्रभा, डेंटल डॉक्टर शिप्रा मिश्रा और नर्सिंग आॅफिसर भानु प्रताप सिंह ने भाग लिया। इस कैंप में, लगभग 96 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और उन्हें मुंह की साफ-सफाई, टूथब्रश की टेक्निक्स और दंत रोगों के बारे में परामर्श दिया गया। कैंप में उपस्थित लोगों को हल्के गर्म पानी से साफ-सफाई के निर्देश दिए गए और उन्हें मुंह में बदबू आने, ठंडा गरम पानी लगने, मुंह में सड़न होने और पायरिया जैसी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। आवश्यक दवाइयाँ और सुझाव भी प्रदान किए गए। इस कैंप का उद्देश्य लोगों को ओरल हेल्थ के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ मुंह और दांतों के लिए आवश्यक जानकारी और सुझाव प्रदान करना था।