



बाबा न्यूज
अकोला। सर्व समाज समिति के तत्वावधान में चौधरी चरण सिंह चारहवाटी महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किए जा रहे 32 वें चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हाथरस क्रिकेट क्लब ने बाड़ी क्रिकेट क्लब धौलपुर को सात विकेट से हराया।
शुक्रवार को लीग चरण का एक मैच खेला गया। मैच हाथरस क्रिकेट क्लब और बाड़ी क्रिकेट क्लब धौलपुर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाड़ी क्रिकेट क्लब धौलपुर की टीम पूरे 20 ओवर खेलने में असमर्थ रही और 18 ओवर में 110 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। टूर्नामेंट के कुछ नियम उल्लंघन के कारण बाड़ी क्रिकेट क्लब धौलपुर की टीम के निर्णायकों ने तीन रन काट दिए। जिसके कारण हाथरस को 20 ओवर में 108 रन का टारगेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए हाथरस के बल्लेबाज अंकित 28 रन चार छक्के व राहुल 32 रन तीन छक्के तीन चौके की मदद से हाथरस क्रिकेट क्लब हाथरस ने लक्ष्य आसानी से ग्यारहवें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन आॅफ द मैच हाथरस क्रिकेट क्लब हाथरस के गोपाल पूनिया को मिला जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। अंपायर की भूमिका में शिवकुमार भोले एवं इंद्रवीर चाहर रहे। इस दौरान सूबेदार साहब सिंह चाहर, सर्व समाज समिति के अध्यक्ष अजय राज सिंह, संयोजक दीपू काका, पुष्पेंद्र चाहर, मनोज चाहर, शिवकुमार जैकर, पंडित श्री कृष्ण आदि मौजूद रहे।