



भजन संध्या, मातृशक्ति सम्मान और जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री का किया वितरण
सियाराम सेवा समिति ने 151 महिलाओं को गर्म कम्बल और खाने का सामान दिया
बाबा न्यूज
आगरा। सियाराम सेवा समिति ने मकर संक्राति के उपलक्ष्य में भजन संध्या, मातृशक्ति सम्मान और जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री का वितरण किया। सेवला स्थित अग्रधाम सेवा सदन में अग्रवाल संगठन और बन्दूकटरा क्षेत्र की अग्रसमाज की 151 निर्धन व असहाय परिवारों की महिलाओ की सहायता की। समाज के लोगों से उपहार पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। शुभारम्भ संरक्षक श्रीभगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, कार्यक्रम प्रभारी विशम्भर दयाल, अंकित बंसल, दिलीप गोयल और राजेश मित्तल ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
समिति अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य चमक-धमक, फिजूलखर्च और दिखावे से दूर, जरूरतमंद और निर्धन महिलाओं की मदद करते हुए मकर संक्राति मनाना है। संस्था वर्षों से इसी तरह सेवा कर रही है। शुरूआत कुछ महिलाओं को खाद्य सामग्री व सहयोग करने से हुई थी, अब संख्या बढ़कर151 तक पहुंच गई है।
महामंत्री ब्रजेश बंसल ने बताया कि महिलाओं को खाद्य सामग्री के साथ गर्म कम्बल की सहायता की गई। जिसमे अरहर दाल, चावल, पोहा, छोले, दलिया, चीनी, नमकीन, मिठाई आदि शामिल थी। समिति ने पालीथिन का उपयोग रोकने के लिए कपड़े के थैले भी वितरित किए। समापन पर भजन संध्या और प्रसादी का आयोजन किया। धन्यवाद चंद्रमोहन जिंदल ने दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश गोयन, संदीप मित्तल, राजेश बंसल, जूली गोयल आदि मौजूद रहे।
दस महिलाओ को मिला मातृशक्ति सम्मान
समिति में पूर्ण निष्ठां भाव से सेवा दे रही दस महिलाओं को मकर संक्राति के अवसर पर साधना मित्तल, मंजू जिंदल, सपना बंसल, अनुभा मित्तल, विनीता बंसल, सरिता बंसल, राधा मित्तल, मनीषा बंसल, आशा गोयन और सुमन अग्रवाल को मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।