



राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील मुख्यालय पर स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना गया। मुख्य अतिथि विधायक चौ. बाबूलाल एवं चेयरमैन किरावली प्रवीना सिंह ने लाभार्थियों को घरौनी प्रपत्र वितरण किए गए। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तहसील किरावली में मुख्यालय के अलावा ब्लॉक फतेहपुर सीकरी और अछनेरा सहित सम्बंधित ग्राम सचिवालय पर 37 राजस्व ग्राम की कुल 10594 ग्रामीण आवासीय अभिलेख वितरण किया गया है। किरावली मुख्यालय पर पांच पंचायत अभेदोपुरा, चेकोरा, सिंगारपुर, नगला बहरावती, निनवाया की 1,483 घरौनी वितरित की गई। तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल सरदार सिंह, समाजसेवी एवं जिला प्रतिनिधि अमरपाल सिंह मुखिया, मनोज रावत, सोनू सिसौदिया आदि मौजूद रहे।