



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। सरकार की ओर से स्वामित्व योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर जमीन मकान की ड्रोन मैपिंग द्वारा तैयार की गई है। घरौनी दस्तावेज से ग्रामीणों को बैंकों से ऋण की सुविधा मिल सकेगी तथा गांवों में होने वाले विवादों पर अंकुश लगेगा।
विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने घरौनी वितरण कार्यक्रम में कहा कि ग्राम विकास घरौनी के माध्यम से लोगों के पास पुस्तैनी मकान, जमीन का मालिकाना हक मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना के माध्यम से सशक्त-समृद्ध ग्रामीण भारत का संकल्प सिद्ध हो रहा है। यह प्रॉपर्टी कार्ड लाभार्थियों के जीवन में एक नया परिवर्तन लाने में सफल होगा। एसडीएम संदीप यादव ने घरौनी से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में बताया। कहा कि अगर कहीं अंश निर्धारण कुछ त्रुटिपूर्ण हुए हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। सुधार प्रक्रिया के तहत उनको ठीक कराया जा सकता है। तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि जल्द सभी को घरोनी उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता दिनेश गोयल, मण्डल अध्यक्ष कपिल जिन्दल, मोहन गोयल, विनोद, मोनू गोयल,सरपंच सोबरन सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।