



कुंभ स्नान कर दिल्ली लौट रहा था परिवार
दिलीप गुप्ता/ बाबा न्यूज
फतेहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 वे माइलस्टोन पर रविवार देर रात कुंभ स्नान कर प्रयागराज से नई दिल्ली लौट रहे परिवार की कर डीसीएम में घुस गई जिसके चलते कर में बैठे चारों ही लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दंपति तथा उसके दो बच्चे शामिल थे। घटना की जानकारी पर यूपीआईडी एवं फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बीती रात 12:35 बजे के लगभग गाडी (हुंडई कार आई 10 GRAND नं0 HR19 M 9439) जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य ओमप्रकाश आर्या उम्र करीब 42 वर्ष उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष बेटी अहाना 12 वर्ष व बेटा विनायक 04 वर्ष जो कुम्भ स्नान कर प्रयागराज से वापस सुभाष पार्क गली नं0-03 B50 उत्तम नगर नई दिल्ली जा रहे थे । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र में गाडी अचानक रोड के दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रही डीसीएम ट्रक संख्या HR47E8737 से टकरा गई । इसमें मौके पर ही कार में सवार चारों यात्रियोें की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर इंस्पेक्टर डीपी तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम पुरुषोत्तम पाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गाड़ियों और शवों को रास्ते से हटवा कर जाम खुलवाया। इस दौरान सभी शवों को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। वही दोनों ही गाड़ियों को रास्ते से हटवा कर रास्ता साफ करवाया।