



बाबा न्यूज
आगरा। गणेशराम नागर सरस्वती शिशु/ बालिका विद्या मंदिर बल्केश्वर में गणतंत्र दिवस का पर्व विद्यालय परिसर में बड़े ही हर्ष एंव उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश गर्ग ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी । छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात एनसीसी की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में सलामी देते हुए परेड संचालन किया गया। तत्पश्चात मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हे जन्मभूमि तुझे नमन हो, तथा कंधों से मिलते हैं कंधे ,जैसे देशभक्ति पूर्ण गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। छात्राओं ने स्वर्ण रागिनियों से सजा भारत जैसे शास्त्रीय नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर विद्यालय के वातावरण को आनंद से पुलकित कर दिया।
विद्यालय की प्रबंधिका श्रुति सिंघल ने छात्राओं को देशभक्ति एवं अपने राष्ट्र के सम्मान को अक्षुण बनाए रखने हेतु महत्वपूर्ण शब्दों से उद्धबोधन दिया। विद्यालय की अध्यक्ष सी ए अमिता गर्ग ने सभी आए हुए अतिथियों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सभी सदस्य एवं अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।