



स्वास्थ्य जीवन उत्तम मन विषय पर हुआ परिचर्चा का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा । भारत विकास परिषद संपर्क शाखा की ओर से स्वास्थ्य जीवन उत्तम मन विषय पर परिचर्चा का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित सनरिंग होटल में किया गया। शुभारंभ बिजेंद्र सिंह वर्मा, प्रांतीय संरक्षक विनय सिंघल, राजेश वर्मा और शाखा अध्यक्ष एडवोकेट अभिनव भटनागर ने दीप प्रज्वलन कर किया।
सचिव डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने बताया कि परिचर्चा कार्यक्रम में आए विशिष्ट वक्ता रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण जैन ने बच्चो के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली पर अपने सुझाव दिए। डॉ. संध्या जैन ने महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति कर रही लापरवाही को न करने के लिए उन्हें उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया और डॉ. अनूप दीक्षित ने आपातकाल की परिस्थिति में सीपीआर देने की प्रक्रिया को लाइव करके समझाया। धन्यवाद महिला संयोजिका वर्षा ललवानी ने दिया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, अंबा प्रसाद गर्ग, पवन गोयल, अनुराग गर्ग, नीतिका भटनागर, संचित, अपूर्व, रश्मि आदि मौजूद रही।