



होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। थाना परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल व थाना प्रभारी केवल सिंह ने होली और रमजान के त्यौहार को लेकर दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं साथ मीटिंग की।
बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि रमजान माह शुरू हो चुका है और अबकी बार होली और रमजान के त्यौहार एक साथ पड़ रहे हैं ,ऐसे में दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलजुलकर त्योहारों को मनाए। और उन्होंने पूर्व से चली आ रही परंपराओं का पालन करने की अपील की। साथ ही नई परंपराएं न डालने का आग्रह किया। और कहा कि यदि किसी तरह का कोई बाद विवाद या आपस में मनमुटाव हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके। थाना प्रभारी केवल सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। और उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस को फोन कर सूचित करें। होली और रमजान दोनों एक साथ होने के चलते पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि त्योहारों पर कोई भी नई प्रथा नहीं डाली जाए, सभी लोग मिलजुलकर त्योहारों को मनाएं। मीटिंग में भाजपा मंडल अध्यक्ष तेज सिंह उर्फ पिंकी सरपंच, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन इंदौलिया, घूरेलाल आर्य, सौरभ ठाकुर, मास्टर दीवान सिंह,जितेन्द्र सिंह, गंगाराम माहौर, समाजसेवी पुनीत, प्रधान राधेश्याम इंदौलिया,भूपेन्द्र सिंह इंदौलिया, हाजी रहीश कुरैशी, हरिसिंह सूबेदार, राजवीरसिंह ,रहीश टेलर्स, दानिश कुरैशी, गीतम सभासद आदि कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी, गणमान्य, लोग एवं प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।