



यूएसए की मेरीलेंड स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस के क्षेत्र में मिली डॉक्टरेट
बाबा न्यूज
आगरा। मुंबई के जुहू बीच स्थित रमाडा होटल में भारत आइकोनिक अचीवर्स अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न क्षेत्रो की शख्सियतों को सम्मानित किया गया। मन्नते फाउंडेशन के अध्यक्ष और ताजनगरी के आवास विकास कॉलोनी निवासी गौरव धवन को यूएसए की मेरीलेंड स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि से महाराज मोहितानन्द जी, पूर्व राज्यसभा सांसद संजय निरुपम, इनकम टेक्स कमिश्नर अजय केसरी, ग्लोबल गवर्नेंस न्यूज ग्रुप के एडिटोरियल चैयरमेन डॉ. कुमार राकेश, बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर आरुषि निशंक, डायरेक्टर प्रोड्यूसर सुजॉय मुखर्जी, पार्श्व गायिका अर्पिता चक्रवर्ती, बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी डे सरकार, दक्षिण की अभिनेत्री जारा खान और अभिनेत्री श्रेया शुक्ला, पुणे प्रोड्यूसर सेलेब्रटी सुप्रिया मुखर्जी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति डॉ. विजय किशोर बंसल ने सफल कार्यक्रम की आयोजकों को शुभकामनाये दी। गौरव ने अपने सम्मान का श्रेय डॉ. विजय किशोर बंसल को दिया। गौरव का कहना है कि मैं डॉ. विजय किशोर बसंल को अपना आदर्श मानता हूँ। उनके सेवा कार्य से प्रेरित होकर मेरा जीवन बदल गया। उनके दिखाए मार्ग पर हमेशा चलूँगा। सभी का धन्यवाद आयोजक सुनील कुमार ने दिया। इस अवसर पर कुलदीप पाठक, कुलदीप ठाकुर, अतुल तिवारी, डॉ. प्रीती तगड़े, अक्षत शर्मा, सतीश जयकिशन तिवारी, डॉ मनीष कुमार, हिमांशु उपस्थित रहे।