



आटोमोबाइल सेवा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा : अनीता कुशवाह
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। कस्बे के कागारौल मार्ग पर स्थित एमआरएफ एबीसी एक्सक्लूसिव अमित टायर्स शोरूम पर एमआरएफ कंपनी की अत्याधुनिक तकनीक से युक्त नए वर्जन की एलाइनमेंट और व्हील बैलेंसिंग मशीन का उद्घाटन हुआ। समारोह में कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर आदर्श पांडे एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी अनिता कुशवाहा ने फीता काटकर नवीन मशीन का शुभारंभ किया।
समारोह में मुख्य अतिथि अनीता भगवान सिंह कुशवाहा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह तकनीकी उन्नति न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगी। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस नई मशीन के आने से खेरागढ़ में आॅटोमोबाइल सेवा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा। यह मशीन जर्मन इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता का प्रतीक है, जो अपनी सटीकता, टिकाऊपन और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है।
अमित टायर्स एबीसी एक्सक्लूसिव शोरूम के संचालक मनीष मिश्रा ने बताया कि सारी मशीनों पर कार्य करने हेतु एमआरएफ द्वारा प्रशिक्षित मैकेनिकों के द्वारा चेन्नई में ट्रेनिंग करने के बाद आज इस मशीन का शुभारंभ किया जा रहा है यह नई मशीन जर्मन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कार के टायरों की बैलेंसिंग और एलाइनमेंट को पहले से कहीं अधिक सटीक और प्रभावी बनाएगी। यह सुविधा खेरागढ़ और आसपास के क्षेत्रों में वाहन मालिकों के लिए हमारे द्वारा बेहतर टायर सर्विस की सेवा प्रदान करेगी , क्योंकि अब उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर आरएस एम एम आदर्श पांडे, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष शुक्ला, डीलर डेवलपमेंट मैनेजर विपिन गोपाल मयंक शिवहरे रोहित चौधरी, विपिन गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य बृजमोहन मिश्रा, राम गोविंद मिश्रा, जय गोपाल मिश्रा, मृदुल मिश्रा, लक्षिता मिश्रा, सुमित शर्मा, सुशील शर्मा, कैलाश चंद कटरा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग, मुन्नालाल शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।