



बाबा न्यूज
आगरा। अमानत में खयानत के मुकदमे में आरोपित को नोटिस तामील कराने गए दरोगा ने व्यापारी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका शुक्रवार को वीडियो वायरल हो गया। एसीपी लोहामंडी की रिपोर्ट पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने लोहामंडी थाने की गोकुलपुरा चौकी प्रभारी राकेश साहू को निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। मारपीट की घटना गुरुवार की शाम की है। मथुरा निवासी एक महिला ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें राजकुमार वर्मा, शिवम वर्मा सहित तीन लोग आरोपित हैं। मुकदमे की विवेचना चौकी इंचार्ज गोकुलपुरा राकेश साहू को मिली थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे चौकी इंचार्ज नोटिस तामील कराने गए थे। राजकुमार वर्मा के बेटे शिवम वर्मा की गोकलपुरा में गिफ्ट शॉप की दुकान है। दरोगा ने ग्राहक के सामने शिवम वर्मा के गाल लाल कर दिए। एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़े। उसे पकड़कर चौकी पर ले गए। आरोप है कि चौकी पर भी उसके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में शिवम वर्मा की मां नीलम सोनी ने शिकायत की थी। शिकायत में यह आरोप भी लगाया कि लेन-देन के विवाद में कई दिनों से पुलिस परेशान कर रही थी। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दरोगा ने सीसीटीवी कैमरा देख भी लिया था। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फुटेज वायरल हो जाएगा। शुक्रवार को पीड़ित व्यापारी ने घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में मारपीट और अभद्रता की पुष्टि की। इसी आधार पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया।