



खेरागढ़ में एसडीएम और तहसीलदार ने सुनीं शिकायतें
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। जिलाधिकारी ने जिले की कई तहसीलों में एसडीएम और तहसीलदारों के स्थानांतरण कर कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसी क्रम में तहसील खेरागढ़ में पीसीएस अधिकारी ऋषि राव और तहसीलदार सत्येंद्र कुमार ने पद ग्रहण कर सभी अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय किया। इस दौरान एसडीएम ने अपनी कार्यशैली दर्शाते हुए कहा कि फरियादियों द्वारा की जा रही शिकायतों पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। लापरवाही मिलने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं अवैध खनन, भूमाफिया व अन्य गलत कार्यों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी शासन की मंशानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाने के अधीनस्थों को आदेश दिए। दोनों अधिकारियों ने तहसील परिसर का भ्रमण किया और फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान नायब तहसीलदार बिनोद कुमार,अभिषेक कुमार मौजूद रहे।