



लाभार्थियों को सम्मानित कर डोर टू डोर किए पत्रक वितरित
जुगल किशोर/ बाबा न्यूज
अकोला। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की शृंखला में मंगलवार को गांव अकोला में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गांव अकोला स्थित हनुमान जी के बड़े मंदिर पर कैबिनेट मंत्री ने पूजा अर्चना करने के उपरांत डबल इंजन सरकार की विभिन्न योजनाओं निशुल्क राशन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास और पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने गांव में घर-घर एवं दुकानों पर जाकर सरकार की योजनाओं के पत्र वितरित किए। ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं के बाबत उनके अनुभव जाने। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफर में पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित रहे पुराने भाजपाई अशोक लवानियां, वीरेंद्र भोले, सियाराम चाहर, बलवीर सिंह, हरिश्चंद्र वर्मा, ब्रह्मदत्त लवानियां, शिवराम आडवाणी, हरिभान सिंह को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया। पार्टी हित में इनके योगदान को सराहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सिर्फ दो सांसदों से शुरू हुआ भाजपा का कारवां आज बहुत आगे बढ़ चुका है। देश के प्रत्येक राज्य में आज भाजपा का मजबूत संगठन है। यह सब पार्टी के लिए दिन रात एक करने वाले इन कार्यकतार्ओं के कारण ही संभव हुआ है, जिन्होंने दरी बिछाने से लेकर विपक्ष में रहकर पुलिस की लाठियां तक खाई।
इस मौंके पर भाजपा जिला मंत्री अंजू सचान, मंडल अध्यक्ष अजय चाहर, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि यशपाल सिंह राणा, अभिनव मौर्य, प्रमुख रविंद्र सिंह उर्फ राजू प्रधान, डॉ गंभीर सिंह चाहर प्रधान प्रतिनिधि, डॉक्टर करतार सिंह चाहर,पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र चाहर, हुकम सिंह चाहर, मुकेश प्रधान, जीतू चौधरी, मुकेश चाहर, मान सिंह हवलदार, भगत राम सिंह, आदि मौजूद रहे।