



रमेश राय/ बाबा न्यूज
आगरा। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि भाजपा ( भारतीय जनता पार्टी ) दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन ऐसे ही नही बना । कार्यकर्ताओं की बुनियाद पर खड़ा हुआ है। यहां प्रत्येक कार्यकर्ता देव तुल्य है। उसका मान सम्मान पार्टी में पूरी तरह सुरक्षित रहता है। साथ ही बड़े से बड़े पद पर भी पहुंचने वाले कार्यकर्ता भी अहंकार नहीं करते । पार्टी संगठन में परिवार जैसे माहौल में ही सब समान रूप से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाते हैं। श्री जैन ने शास्त्रीपुरम स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से सामान्य भेंट कार्यक्रम आयोजित किया था। काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के पार्षद भी पहुंचे थे, सामाजिक संगठनों के लोग भी अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजनों के बारे में चर्चा करने तो कई एक सांसद का आभार जताने पहुंचे थे। मिलने मिलाने का सिलसिला सुबह नौ बजे से शुरू होकर दिन में करीब दो बजे तक चलता रहा। अधिकांश कार्यकर्ता सांसद से मिलने के बाद संतुष्ट नजर आए । तमाम अन्य लोगों ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर बधाई दी। श्री जैन ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के राजनीतिक कौशल और कड़ी मेहनत तथा सभी के साथ और विश्वास से यह असंभव भी संभव हो गया ।