



मेले के लिए कमेटी का गठन शीघ्र किया जाएगा: हेमंत भोजवानी
बाबा न्यूज
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्ववधान में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति की ओर से पांचवा अंतरराष्ट्रीय झूलेलाल मेला सीता धाम कोठी मीना बाजार में 20 और 21 अप्रैल को लगने जा रहा है।
सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र सोनी ने बताया कि सिंधी समाज को मेले के माध्यम से एक जुटकर एकता और संस्कृति से जोड़ा जाएगा। मेले के संयोजक हेमंत भोजवानी ने बताया कि जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के द्वारा और सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में यह पांचवा अंतर्राष्ट्रीय मेला होगा। सभी पदाधिकारी प्रतिदिन मेले की तैयारी में लगे है। मेले के अध्यक्ष भगवान अवतानी ने बताया शीघ्र कमेटी का गठन किया जाएगा सभी को जिÞमेदारी सौंपी जाएगी।
मेले की व्यवस्थाओं में घनश्याम देवनानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, भोजराज, नंदलाल अयलानी, श्याम भोजवानी,जितेंद्र तिलोकानी,जगदीश डोड़ानी, महेश सोनी,हरीश तहलियानी, किशोर बुधरानी, सुंदर चेतवानी, नरेश लखवानी, लालचंद मोटवानी, टीकम लालवानी आदि पदाधिकारी लगे है।