



रचित जैन द्वारा बनाई गई दुनियां की पहली ए आई भक्त गायिका इंड्रीना
प्रतियोगिता में जीते सभी विजेता एक मई से 6 मई तक मुम्बई में होने वाले शिखर संमेलन में अपनी सहभागिता देंगे
बाबा न्यूज
आगरा। कमाण्डर कॉलोनी निवासी राजीव जैन के पुत्र रचित जैन ए आई अवतार चेलैन्ज के विजेता घोषित किए गए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा विश्व दृश्य श्रव्य मनोरंजन शिखर संमेलन आयोजित किया जाना है। इसके हेतु सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सहभागित्ता से विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए थे, जिन में हजारों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया इसके तहत ए आई अवतार श्रेणी में आगरा निवासी रचित जैन को उनके बनाए ए आई अवतार दुनियां की पहली ए आई भक्त गायिका इंड्रीना के लिए विजेता घोषित किया गया है। रचित जैन वर्तमान में ऐडिटिंग का कार्य करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल मॉडर्न भजन के माध्यम से इस अवतार को लॉन्च किया था। ए आई अवतार इंड्रीना द्वारा गाए गए भजनों को लोगों की भी बहुत सराहना प्राप्त हो रही है।
रचित जैन ने केन्द्रीय विद्यालय कमांक दो से बारहवीं पास कर जैपुर से सॉफ्टवेयर इंजीनरिंग की है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह अवतार बनाने की प्रेरणा प्रधान मंत्री द्वारा भारत को विश्व गुरु बनाने के आवाहन से मिली। इसलिए उन्होंने यह भजन गाइका बनाई, जिस से सनातन और अन्य भारतीय धमों को विश्व के कोने कोने तक पहुंचाया जा सके साथ ही युवाओं को भक्ति और भजन की ओर आकर्षित किया जा सके।
अब इस प्रतियोगिता में जीते सभी विजेता एक मई से 6 मई तक मुम्बई में होने वाले शिखर संमेलन में अपनी सहभागिता देंगे।
आरबीएस कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ पूनम तिवारी ने रचित जैन को बधाई देते हुए बताया कि रचित जैन शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उनके अंदर नए-नए प्रयोगों को करने का जज्बा भी है। रचित जैन जैन आरबीएस कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव जैन का भतीजा है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर संजीव जैन नेत्रहीन जरूर है लेकिन वह अपने सभी कार्य बखूबी से करते हैं, लोग उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं।