



विनय अग्रवाल ने कहा बाबा साहब का मिशन अधूरा, अखिलेश करेंगे पूरा
बाबा न्यूज
आगरा। समाजवादी पार्टी दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में भीम नगरी आवास विकास में समाजवादी पार्टी के सम्मान मंच से अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों का सम्मान समारोह का आयोजन अपने आप में यह दर्शाता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सपना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा करेंगे l दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने कहा की अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग का सम्मान कोई नहीं करता लेकिन समाजवादी पार्टी करती है और यह कर हमने कर दिखाया और आगे भी करेंगे l भारत निर्माण में अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग का बहुत बड़ा का योगदान बहुत है l
अनुसूचित जाति और पिछली वर्ग के निम्न लोगों का सम्मान किया उसमें प्रमुख रूप से चौधरी बल्लू प्रसाद खजांची, वाल्मीकि महासभा गौरव वाल्मीकि, कालीचरण प्रजापति, पवन प्रजापति, सोनेलाल कश्यप, छत्रपाल वर्मा, प्रजापति अमिताभ सोनी, एसपी गौतम, रविंद्र मोहन, रोहित, भीम सिंह, दिवाकर, प्रदीप सिंह, राजीव सविता, भारत सिंह जाटव, रवि माहौर, सुमित प्रजापति, सतीश चाहार, रतेंद्र सिंह सहजधारी, आजाद कुमार, सर्वेश कुमार फौजी, निखिल खन्ना, तेज सिंह जाटव, कमल किशोर, कुलदीप दीवान, सत्य प्रकाश गौतम, विक्रम सिंह जाटव, डॉक्टर शिव कुमार गोला, मोहि पात्रे, संजय उचिया, शिवम चौहान, खेम बाबू आदि समाजसेवियों का स्वागत और सम्मान किया गया l कार्यक्रम का समन्वय दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष सतीश चाहार ने किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के अध्यक्ष सोमेश गुप्ता ने की। स्वागत मंच की व्यवस्था नीरज रत्नप्रिया, अंकेश वशिष्ठ, गौरव कुमार पंडित, अज़ीज़ अहमद, आदित्य गौतम एडवोकेट, इरशाद खान, अजय अग्रवाल, मुनव्वर खान आदि ने संभाली l