



पुलिस ने पिता और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की
बाबा न्यूज
एत्मादपुर। जनपद के थाना बरहन के गांव गढ़ी ढहर में पिता ने बेटी की हत्या कर शव को जला दिया है। पुलिस ने पिता सहित एक छह वर्षीय बेटे वंश को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में प्रथम दृश्य मामला प्रेम प्रसंग का भी सामने आया है। युवती का अफेयर थाना खंदौली क्षेत्र के उस्मानपुर के एक युवक से बताए गए हैं। युवक अक्सर घर आता जाता था। परिवार के साथ बीते दिन भी भूसे को खेत से घर डलवाने का काम भी किया था।
थाना बरहन के गांव गढ़ी ढहर निवासी हाकिम सिंह ने 22 वर्षीय बेटी क्षमा चौधरी की बीती रात हत्या कर घर से कुछ दूरी पर तड़के तीन बजे अपने खेतों में जला दिया। शुक्रवार अल सुबह ग्रामीण द्वारा 112 पुलिस को सूचना दी गई। इस पर बरहन पुलिस ने मौके से चिता के अवशेष सहित कई सामान बरामद किया है। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार तड़के तीन बजे आग जलने की जानकारी होने पर ग्रामीणों को पता चला कि पिता द्वारा बेटी की हत्या कर शव को जला दिया गया है। गांव वालों ने बताया कि हाकिम सिंह की पत्नी रामबती की मौत चार वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो गई थी। पुलिस को घर की तलाशी लेने पर कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जिससे प्रतीत हो रहा हो कि युवती ने फांसी लगायी हो।