



आरबीएस टैक्नीकल कैंपस में 21 से 23 तक होगा वार्षिकोत्सव
बाबा न्यूज
आगरा। राजा बलवंत सिंह इन्जीनियरिंग टैक्नीकल कैंपस, बिचपुरी, आगरा में त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव अभ्युदय-2025 का आयोजन 21 से 23 अप्रैल के मध्य किया जायेगा। इस त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुभूति का आयोजन राव कृष्णपाल सिंह आडिटोरियम, आर.बी.एस. कालेज, खंदारी, आगरा में किया जायेगा। द्वितीय दिन अभिरूचि, तकनीकी एवं साहित्य पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन अभिव्यक्ति के अन्तर्गत सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के तृतीय एवं अंतिम दिन छात्र मेला गार्निश द फेस्ट के माध्यम से छात्र/छात्रायें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेगें, साथ ही उत्कर्ष के अर्न्तगत विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।
संस्थान के निदेशक प्रो. बी के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभांरम मुख्य अतिथि विधायक रविन्द्र सिंह भाटी जी, शिव विधानसभा, बाड़मेर संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय राजा बलवंत सिंह के चित्र एवं संस्थान की नाम पट्टिका का अनावरण कर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आब्जर्वर, राजा बलवंत सिंह इन्जीनियरिंग टैक्नीकल कैंपस, युवराज अम्बरीश पाल सिंह करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि युवरानी अपराजिता कुमारी होंगी। संस्थान के निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) प्रो. पंकज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की अभ्युदय 2025 के अंतिम दिन सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।