



बाबा न्यूज़
आगरा। वर्ष 2019 में आई कोरोना महामारी के चलते लगभग 2 साल तक पूरे देश में भयंकर आपात स्थिति बनी रही। कोरोना संक्रमण फैलने के डर से लगभग हर गतिविधि बंद कर दी गई तो वहीं दूसरी ओर किसी भी तरह के तीज त्यौहार या आयोजन नहीं किए गए लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे होती जा रही है वैसे ही जिंदगी सामान्य रूप में पटरी पर लौट रही है। अब न केवल सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही हैं बल्कि अब बिना किसी डर से सभी कार्यक्रम आयोजन फिर से बड़ी धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान सावधानी भी बरती जा रही है। इसी के मद्देनजर आगरा महापौर नवीन जैन ने इस साल नगर निगम आगरा द्वारा पालीवाल पार्क में मनाए जाने वाले होली मिलन समारोह का आयोजन कराने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश जारी किया है।
महापौर नवीन जैन का कहना है कि होली का पर्व 17 से 20 मार्च तक शहर में मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी से पहले विगत वर्षों में आगरा नगर निगम द्वारा पालीवाल पार्क में बड़े स्तर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। कोरोना संक्रमण फैलने के कारण पिछले 2 वर्ष यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था लेकिन अब स्थिति काबू में हो जाने के बाद इस बार इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।
महापौर नवीन जैन ने बताया कि हर साल होली की दूज के दिन पालीवाल पार्क में यह कार्यक्रम किया जाता रहा है। इस वर्ष भी भैया दूज के दिन यानी 20 मार्च को पालीवाल पार्क में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, साथ ही महापौर ने संबंधित अधिकारियों को इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्य रुप से आयोजित कराने के लिए भी निर्देश दे दिए हैं।