



बाबा न्यूज
आगरा। दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला पर मन की उड़ान संस्था की ओर से नेम कुमार गुप्ता की स्मृति में बच्चो के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता सिंह चौहान, संस्था अध्यक्ष चंचल गुप्ता एडवोकेट, डॉ. पियूष जैन और डॉ. सचिन मल्होत्रा ने स्व. नेम कुमार गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। चिकित्सा शिविर में एक पहल बच्चो का परीक्षण किया गया। जिसमे अधिकतर सर्दी-जुकाम, आयरन की कमी, खून की कमी और सामान्य बीमारी की शिकायत मिली। शिविर का आयोजन संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल की प्रेरणा से किया गया। इस अवसर पर कविता राजवानी, नीरा थापर, युविका शर्मा, दीक्षा चावला, सोनल सिंह, संगीता गुप्ता, मनीष राय, शुभांगी गंभीर आदि मौजूद रहे।