



महिला प्रधानाचार्य पर हमला रसोइया को भी पीटा, घायल
दो बच्चों में मामूली झगड़े के बाद अभिभावकों ने दिखाया दुस्साहस
सरकारी स्कूल की आॅफिस में घुसकर अभिलेख फाड़े, शिक्षक भयभीत
सुरेश बघेल(बाबा न्यूज)
एत्मादपुर (आगरा)। दो बच्चों के मध्य मामूली झगड़े बाद शिक्षा का मंदिर (स्कूल) सोमवार को मारपीट का अखाड़ा बन गया। बच्चे की शिकायत पर अभिभावकों ने लाठी-डंडों से लेस हो सरकारी स्कूल की महिला प्रधानाचार्य पर हमला बोल दिया। उन्हें बचाने के लिए आई रसोइया को भी मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं आफिस में रखे अभिलेखों को फाड़कर फेंक दिए। प्रधानाचार्य ने पुलिस को दी तहरीर में छात्र के पिता को नामजद करते हुए कई स्वजनों को आरोपित किया है।
मामला पूर्व माध्यमिक विद्यालय एत्मादपुर (कंपोजिट) का है। यहां सोमवार को मध्यान्ह भोजन अवकाश में खेलने के दौरान कक्षा आठ के छात्र शिवम और गौरव के बीच झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसकी जानकारी शिवम पुत्र वीरेंद्र चौहान ने स्कूल के पास बस्ती में अपने घर जाकर दी तो उसके माता-पिता, चाचा-चाची पड़ोसियों के साथ एकराय हो लाठी-डंडा लेकर स्कूल आ धमके। उन्होंने बिना कुछ पूछे गुस्सा में मेज पलट दी और अभिलेख फाड़कर फेंक दिए। उन्हें बचाने के लिए रसोइया सीया प्यारी अम्मा आई तो उन्हें भी पीट डाला। उनके हाथ में चोट लगी है।
प्रधानाचार्य और रसोइया पर हमला होने के बाद सभी शिक्षक और बच्चे भयभीत हो गए। शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया। हमले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पीड़ित प्रधानाचार्य ने थाना जाकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहरीर दी। इसमें कहा गया है कि हमले की घटना के बाद से शिक्षक और बच्चे बुरी तरह भयभीत हैं। इधर पुलिस का कहना है कि हमले के संबंध में तहरीर मिली है। जांच पड़ताल चल रही है।
थाना में समझौता को दवाब
एत्मादपुर: सरकारी स्कूल की महिला प्रधानाचार्य और रसोइया पर हमले के बाद थाना जाकर तहरीर देने के बाद ही कुछ लोग थाने में पहुंच कर समझौते के लिए प्रधानाचार्य पर दवाब बनाने में लग गए।