



सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही शातिरों की तलाश
बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। सीकरी पुलिस चौकी के अंतर्गत संतोष नगर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से शातिरों ने किसान से एटीएम बदलकर खाते से 35 हजार उड़ा दिए , फोन पर रुपए कटने का मैसेज आने से किसान के होश उड़ गए। उन्होंने बैंक पहुंचकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिरों की तलाश में जुटी है ।
ग्राम उंदेरा निवासी किसान लाल बहादुर सिंह ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 10 बजे करीब स्टेट बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने के लिए पहुंचा। एटीएम पर पहले से ही दो शातिर खड़े हुए थे। मैंने एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। रुपए निकलते ही शातिर व्यक्ति ने किसान का खुद से एटीएम निकाला और अपना बदलकर उसे थमा दिया। शातिर द्वारा दिया हुआ एटीएम दोबारा लगाया तो वह ब्लॉक बता रहा था। शातिरों ने कहा कि आप तुरंत बैंक शाखा जाओ , इतने में एटीएम को लेकर रफूचक्कर हो गए। हाईवे स्थित इंडिकैश बैंक के एटीएम से 35 हजार रुपये निकाल लिए। रुपए निकालने का मैसेज फोन पर आया तो किसान के होश उड़ गए। किसान ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए अपना एटीएम ब्लॉक कराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर व्यक्तियों की तलाश करने में जुटी है ।