



बाबा न्यूज
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान खेली जा रही एमएस चौहान मेमोरियल लीग पुरुष फुटबॉल के चौथे दिन एक मात्र मैच एचएसएम क्लब और यंग स्टर क्लब के मध्य खेला गया। मैच में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए यंगस्टर ने पहले हाफ में 4 गोल की बढ़त बना ली। यंगस्टर की ओर से 5वें मिनट में सुमित ने पहला गो,11वें मिनट में दूसरा, 15वें मिनट में तीसरा गोल और 21वें मिनट में चौथा गोल किया।
दूसरे हाफ में यंगस्टर की ओर से 31वें मिनट में शंकर ने, 36वें मिनट में देव ने, 41वें मिनट में सुमित ने,46 वें मिनट में देव ने, 48 वें मिनट में देव ने, 50 वें मिनट में नवीन ने,56वें मिनट में सुमित ने गोल मारा। यह मैच यंगस्टर ने 11-0 से जीत लिया। रेफरी की भूमिका वीके विश्वास, दिव्यांश मिश्रा, अर्चना और प्रीति ने निभाई। मैच के दौरान आगरा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, आगरा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. हरि सिंह यादव, जोगेंद्र चौहान, अक्षय सिंह, चंद्रप्रकाश, विलियम सिलवेरा, भौमिक, विजय पाठक, राघवेंद्र चौहान, आदित्य चौहान आदि मौजूद थे। आज शुक्रवार 25 मार्च को शाम चार बजे से स्काई एफसी और यूनाइटेड एफसी के मध्य मैच खेला जाएगा।