



बाबा न्यूज
आगरा। पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने तक रुकी रहीं तेल की कंपनियां अब हर दिन कीमतें बढ़ा रही हैं। रोजाना सुबह लोगों को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए मिलते हैं। पिछले पांच दिन में पेट्रोल और डीजल पर 3.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। शनिवार को भी पेट्रोल डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे पहले बुधवार और मंगलवार को भी 80-80 पैसे बढ़ाए गए थे। तेल के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल करीब 18 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो सकते हैं। उसके पीछे वजह है कि क्रूड आयल का भाव इस समय 119 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। ताज नगरी में अब पेट्रोल 98.20 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
>