



बैंक ऑफ बड़ौदा ने आयोजित किया था मेधावी विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम
>
बाबा न्यूज
आगरा। बैंक ऑफ बड़ौदा के `बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान` कार्यक्रम के अंतर्गत कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषा विज्ञान विद्यापीठ के वर्ष 2019 – 2020 के लिए एम. ए. हिंदी के छात्रों को श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया |
क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा विवेक शुक्ला तथा क्षेत्रीय प्रमुख संजय अग्रवाल ने प्रथम स्थान के लिए छात्र आशीष गोस्वामी को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये तथा द्वितीय स्थान के लिए छात्रा मृदुला यादव को 7500 रुपये की धनराशि प्रदान की | संचालन प्रबंधक प्रशांत मैनी ने किया। कार्यक्रम में अमरीश वर्मा, पुनीता शर्मा , केएमआई की अतिथि व्याख्याता मोहिनी दयाल उपस्थित रही।|