



गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट के उपर डाल दी जाती है फूल माला
राज कुमार इंदौलिया (बाबा न्यूज)
आगरा। शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड या अन्य शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ते आॅटो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं,बल्कि सड़कों पर लगे सरकारी कैमरों से बचकर भागने के लिए नया तरीका खोज चुके हैं। आॅटो चालकों ने आटो की साज सजावट की आड़ में ट्रैफिक नियमों से बचने का तरीका खोजा है। आटो चालकों के द्वारा पीछे लगी नंबर प्लेट के ऊपर फूल या माला डाली जाती है। इसके कारण आटो पर लगी नंबर प्लेट से एक या दो नंबर उस सजावट से ढक जाते हैं और सिंगल तोड़कर भागने में वह बिलकुल नहीं चूकते क्योंकि नंबर प्लेट के नंबर तो सजावट सामग्री से छुपा दिए गए हैं। अब नगर निगम के कैमरों में कैद तस्वीर मैं नंबर समझ नही आते हैं इसी परिस्थिति में चालान कैसे किया जा सकता है। बड़ी बात है की इस तरह की सजावट पर कोई रोक भी नही है जो नियमों को तोड़ने की वजह बनती है। सड़क पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान भी इनकी चतुराई को नजर अंदाज करते हैं ।
इसी असमंजस स्थिति में अगर कोई आॅटो चालक एक्सीडेंट या अन्य घटना को अंजाम देकर भागता है तो उसे खोजना बेहद मुश्किल होगा ।
सजावट का आलम यह है कि आटो के पीछे लोगों को आकर्षित करने वाली तस्वीरें भी लगा देते हैं जो की आपत्तिजनक होती हैं। वहीं आटो के अंदर बड़ा म्यूजिक सिस्टम लगा होता है जो कि आटो चालक का गति से तेज आॅटो चलाने में उत्साह बढ़ाया है। हवाओं से बातें करने वाले यह आटो कई बार हादसे का शिकार भी हुए हैं, जिनमे बेटी सवारियों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है । सवारी भरने की लालसा में सड़कों के बीचों बीच आटो खड़ा देना इन चालकों की आदत बन गई है। वहीं खड़े ट्रैफिक पोलिस के जवान भी इन पर कोई खास कार्यवाही करते नजर नही आते हैं। कई बार तो ट्राफिक पुलिस पर भी इन आटो चालकों की निडरता को देखकर लोगों के द्वारा आरोप लगा दिए जाते हैं, लेकिन इन आरोपों के सत्यता के बारे में टिप्पणी क्या करनी लेकिन कहीं ना कहीं इन आटो चालकों को किसी ना किसी का सरंक्षण प्राप्त होता ही है।