



वारदात सीसीटीवी कैमरे मैं हुई कैद, शातिर सेवला की ओर भागे
बाबा न्यूज़
आगरा।जनपद के थाना सदर क्षेत्र के ताल फिरोज खां में बाइकर्स गैंग ने रविवार को दिनदहाड़े सेना के जवान की मां के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। वारदात के बाद बदमाश सेवला की तरफ भाग गर्ल। घ पुलिस मैं बदमाशों की खोज की लेकिन कोड़ी पता नहीं चल सका।मधु नगर निवासी सूबेदार राजेश कुमार ने बताया कि वह जैसलमेर, राजस्थान में तैनात हैं। इस समय छुट्टी पर आए हुए हैं। रामनवमी पर मां प्रेमवती ताल फिरोज खां में रहने वाली बहन विमलेश के घर गई थी। विमलेश की घर के बाहर ही दुकान है। दोपहर मैं मां प्रेमवती दुकान पर बैठी हुई थी। तभी दो युवक बाइक पर आए। इनमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा, दूसरा नीचे उतर कर दुकान पर आया। उसने पानी का पाउच मांगा। मां ने पानी का पाउच देना चाहा। इसी बीच बदमाश ने गले पर झपट्टा मारा और चेन तोड़ ली।उनके गले पर खरोच भी आ गई। बाद में बदमाश बाइक पर अपने साथी के साथ बैठ कर भाग निकला। प्रेमवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। मगर, बदमाशों का पता नहीं चल सका। पुलिस को सूचना दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस शातिरो की तलाश में लगी है।