



विधायक बाबूलाल की ओर से कराई गई 51 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी
बाबा न्यूज
किरावली। कंस मेले में सोमवार को कुश्ती-दंगल का आयोजन हुआ। कुश्ती-दंगल का समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया, मेला अध्यक्ष प्रदीप मुखिया, मेला संयोजक होलू पहलgवान ने संयुक्त रूप से किया। कई प्रांतों के पहलवानों ने अपने दांव पेच दिखाए। कई रोमांचकारी कुश्तियां हुयीं। आखिरी कुश्ती क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल की तरफ से 51 हजार रुपए की हरकेश हाथरस युधिष्ठर (हरियाणा) के बीच हुई जो कि बराबरी पर छूटी। दोनों पहलवानों को बराबर-बराबर इनाम राशि दी गई। रेफरी मुकेश पहलवान ,देवेंद्र पहलवान ,प्रेम सिंह सभासद ,लाला इंदौलिया, दम्मा पहलवान रहे। क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार, उप निबंधक संतोष सरोज, डॉ. हितेंद्र इंदौलिया, घंसू सरपंच, सुरेंद्र चौधरी, चेतन चाहर. सत्यवीर सिंह आदि ने कुश्ती कराने में योगदान दिया। पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह इंदौलिया, डॉ रामेश्वर चौधरी, अमरपाल मुखिया, हरपाल सिंह, गजेंद्र एडवोकेट, चौधरी शिशुपाल सिंह, मुनेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, कमल सिंह, हरिभान सिंह, बॉबी सरपंच, गुड्डू प्रधान, पिंकी मास्टर ,ताराचंद एडवोकेट जुगे पहलवान, बीनू एडवोकेट,खजान सिंह मास्टर कल्ला आदि मौजूद रहे। संचालन डोरीलाल इंदौलिया ने किया।