



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का 21वां मुकाबला आठ विकेट से जीतकर गुजरात टाइटंस के विजय रथ रोका। मैच से पहले गुजरात ही एक एकमात्र ऐसी टीम थी, जो इस बार हारी नहीं थी। यह काम सनराइजर्स हैदराबाद ने कर दिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम ने पांच गेंदें शेष रहते प्राप्त कर लिया। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए एक रन की दरकार थी और निकोलस पूरन ने मिड विकेट की दिशा में लंबा छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। हैदराबाद की यह इस सीजन की लागातर दूसरी जीत है और वह प्वाइंट्स टेबल में आठवे पायदान पर है।
केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। गुजरात की शुरूआत इस मैच में अच्छी नहीं रही थी। पावरप्ले में में शुभमन (7) गिल और साईं सुदर्शन (11) के रूप में उन्हें दो बड़े झटके लगे थे। पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की थी। दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 रनों की शानद ार पारी खेली। इस दौरान उनका साथ अभिनव मनोहर ने 35 रन बनाकर दिया। हैदराबाद के लिए उमरान के अलावा भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को दो-दो विकेट मिले।