



बाबा न्यूज
आगरा। राजा बलवन्त सिंह इंजीनियरिंग टैक्निकल कैंपस, बिचपुरी के 19 छात्रों का नेक्टर लाइफ सांइसेज,चन्डीगढ़ में चयन हुआ है।
आरबीएस टैक्निकल कैंपस, बिचपुरी में अयोजित नेक्टर लाइफ सांइसेज,चन्डीगढ़ की ओर से आयोजित पूल कैम्पस ड्राइव में कैमिकल इन्जीनियरिंग व बी फार्मा के 19 छात्रों का चयन किया गया।
कंपनी में चयन की प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न हुई। सर्वप्रथम छात्रों की लिखित परीक्षा हुई। इसके बाद तकनीकी साक्षात्कार संपन्न हुआ। जिसमे बीटेक कैमिकल इन्जीनियरिंग के 13 व बी फार्मा के छह छात्रों का चयन किया गया।
नेक्टर लाइफ सांइसेज लिमिटेड दवा निर्माता के क्षेत्र की जानी मानी कंपनी है। कंपनी नई दवाओ के अनुसंधान और विनिर्माण सेवाओं के व्यवसाय में भी है। नेक्टर लाइफ सांइसेज का व्यवसाय 45 देशों तक फैला हुआ है तथा यह कंपनी 2200 कर्मचारियों और तीन हजार करोड़ के टर्नओवर के साथ देश की प्रसिद्ध कंपनी है।
संस्थान के निदेशक डॉ. बी एस कुशवाह ने चयनित छात्रों को बधाई दी है। उन्होने बताया कि विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी छात्रों को कैमिकल इंजीनियरिंग व फार्मेसी के क्षेत्र में विभिन्न अवसर प्राप्त हो रहे है। संस्थान के निदेशक (प्रशासनिक एव वित्त) डॉ. पंकज गुप्ता ने चयनित छात्र को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता से छात्रों के अत्मविश्वास में वृद्धि होगी। अन्य छात्रों में भी कठोर परिश्रम की भावना जाग्रत होगी। कैम्पस ड्राइव को सफल बनाने में संस्थान के डीन डॉ. ए वी लाल,संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. लवकुश शर्मा,डा. अमित अग्रवाल, कैमिकल इन्जीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धारानी सिंह,डॉ. मोहित निगम, डॉ. नितिन अग्रवाल, केके अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डा. आशीष शुक्ला, इंजी वी आर बेला, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।