



पूर्व राज्य मंत्री उदय भान सिंह भी हुए संक्रमित
बाबा न्यूज़
आगरा । ताज नगरी में में पिछले आठ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिल रहे हैं। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। सोमवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1985 सैंपल की जांच में आठ नए मरीज मिले हैं। छह मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे पूर्व रविवार को पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह समेत 15 लोग संक्रमित मिले थे। राहत की बात यह है कि सभी कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।बता दें कि आगरा में तीन मार्च 2020 को पहला केस मिला था। इसके बाद तीन लहर आ चुकी हैं। अब तक कुल 36218 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 35717 ठीक हो गए। अब तक 465 मरीजों की मौत हो चुकी है। चौथी लहर की आशंका के बीच फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है। 17 अप्रैल को पांच मरीज मिले थे। इसके बाद से कोई दिन ऐसा नहीं गया, जब नए मरीज न मिले हों। वहीं संक्रमण बढ़ने से प्रशासन की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।