



नए सत्र के लिए फार्म 30 जून तक लिए जाएंगे
बाबा न्यूज़
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डीईआई में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीईआई ने स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा सहित अन्य पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया कर दी है। छात्र विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक, परास्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी।
डीईआई में मिशन एडमिशन का आगाज हो गया है। संस्थान के इंजीनियरिंग सहित स्नातक, बीवॉक, डीएलएड, बीएड, एमएड और मास्टर डिग्री कोर्सों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट से होंगे। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जेके वर्मा के अनुसार स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा कोर्सों क के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। वहीं सर्टिफिकेट और मॉड्यूलर कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन 10 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रोफेसर जेके वर्मा ने बताया कि सभी फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।