



शोक में बंद रहे तहसील के न्यायालय और कार्यालय
बार एसोसिएशन ने शोकसभा कर अर्पित की श्रदांजलि
बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। तहसील के वरिष्ठतम अधिवक्ता कुं.रामजीलाल बघेल एडवोकेट (72) का आज सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर तहसील के सभी न्यायालय और कार्यालय शोक में बंद रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामजीलाल बघेल मूलरूप से ग्राम गारापुर के निवासी और यहां की मौजूदा ग्राम प्रधान व प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती लौंगश्री देवी के देवर थे। उन्होंने करीब पचास साल पूर्व पुरानी तहसील से वकालत का कार्य शुरू किया और मौजूदा समय में बीमारी के चलते यह कार्य जेष्ठ पुत्र संजय बघेल एडवोकेट को सौंप रखा था। मुकदमों के दौरान अपनी बेवाक कानूनी जिरह के लिए खासे मशहूर थे। उनकी अंतेष्टि नगला गंगाराम स्थित कृषि फार्म पर की गई। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र संजय बघेल ने दी। उनके निधन पर पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल, पूर्व शासकीय अधिवक्ता गोवर्धन सिंह बघेल एड., दलवीर सिंह सिकरवार एड., राज कुमार दीक्षित एड., नेमीचंद शर्मा एड., जेपी त्यागी एड., पत्रकार सुरेश बघेल, ओमकार सिंह बघेल एड., स्वप्निल कुलश्रेष्ठ एड., बंटी सिकरवार, सपा नेता दिनेश यादव, जेपी यादव, मनोज यादव, प्रधान संगठन की अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं अहिल्याबाई शिक्षण संस्थान के संचालक मुकेश बघेल आदि के अलावा एसडीएम अंजनी कुमार सिंह, तहसीलदार ब्रह्मानंद कठेरिया, नायब तहसीलदार अजय कुमार शर्मा ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव मिश्री लाल बघेल एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा (उपाध्याय) की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में उनके और अधिवक्ता राम बहादुर शर्मा के पिताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोकसभा के बाद तहसील में अवकाश घोषित कर दिया गया।