



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो समेत बाह्य मानक दर आधारित ब्याज दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है। पीएनबी ने कहा कि मौजूदा ग्राहकों के लिये एक जून, 2022 से रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है। नये ग्राहकों के लिये संशोधित आरएलएलआर सात मई, 2022 से प्रभावी होगी।
पीएनबी ने विभिन्न अवधि की डिपॉजिट पर भी 60 बेसिस प्वाइंट तक की ब्याज दरों में वृद्धि की है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के साथ रेपो रेट 4.40 फीसदी हो गई है। रिजर्व बैंक के फैसले के बाद अब बैंकों ने भी लोन पर ब्याज बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में वृद्धि के फैसले के बाद आईसीआईसीआई बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा और बैंक आॅफ इंडिया ने भी रेपो आधारित ब्याज दर में वृद्धि की थी।