



फेम ने किया आगरा पुलिस का सम्मान
बाबा न्यूज
आगरा । फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया। सम्मान समारोह फेडरेशन के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती की अध्यक्षता में हुआ ।
समारोह में विकास कुमार आईपीएस एसपी सिटी आगरा, श्रीमती अर्चना सिंह क्षेत्रराधिकारी लोहा मंडी एवं देवेंद्र शंकर पांडे थाना इंचार्ज लोहा मंडी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। एसपी सिटी ने अपने संबोधन में कहा की आगरा पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा में व्यापारियों के साथ है कभी भी कोई घटना या दुर्घटना होती है तो पुलिस अपन पूरा प्रयास कर अपराधियों को माल सहित पकड़ कर व्यापारियों में अपना विश्वास जगाएगी।
उक्त सम्मान समारोह मैसर्स जगराज ट्रेडर्स सिरकी मंडी के यहां 2/3 मई की रात को हुई चोरी की घटना के संदर्भ में था जिसमें फेडरेशन और पुलिस के प्रयासों से अपराधी जो दूसरे प्रदेश हरियाणा में चले गए थे वहां से पकड़ कर लाए एवं माल भी बरामद किया। अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में जितेंद्र सिंह राजपूत, एसआई जितेन्द्र सिंह यादव,विकास कुमार एवं वर्षा चौहान शामिल रहे ।
फेडरेशन की पूरी टीम ने सीओ लोहामंडी एवं एसपी सिटी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे में एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने प्रशंसनीय काम किया है। समय-समय पर ऐसे अच्छे कामों के लिए फेडरेशन पुलिस को सम्मानित करता रहेगा।
फेडरेशन के महामंत्री बृजेश पंडित ने कहा पुलिस के साथ व्यापारी प्रत्येक सहयोग करने के लिए तैयार है। पूर्व में भी व्यापारियों ने चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में सहयोग किया था। आगे भी पुलिस को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल अपना सहयोग देने के लिए तैयार है ।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती ने पुलिस के काम को प्रशंसनीय बताया। सभी को बधाई भी दी।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, महामंत्री बृजेश पंडित, राजेश खुराना, विकास मोहन बंसल, शशिकांत अग्रवाल, मंगल सिंह धाकड़, विजय गोयल, पूरन चंद वर्मा, दीप बघेल, धर्मवीर कौशिक, राजेश सोनी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश पंडित,महामंत्री ने किया।