



नाम वापसी के बाद अब आठ लोग मैदान में डटे
आगरा से डॉ. रविन्द्र सिंह राना को मिल रहा समर्थन
डॉ. वीके वार्ष्णेय और हेमन्त चौधरी ने पर्चे वापस लिए
बाबा न्यूज
आगरा। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल लखनऊ के छह सदस्यों के निर्वाचन अब जोर पकड़ता जा रहा है। चुनाव में अपने पक्ष के लोगों को जिताने के लिए फार्मासिस्ट जुट गए है। इसके लिए गोपनीय तरीके से रणनीति बनाई जा रही है। अब चुनाव में आठ लोग मैदान में है। इसमें छह लोगों का चयन होना है। काउंसिल छह सदस्यों के लिए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पैनल से आठ प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। इनमें डॉ. वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय आगरा, डॉक्टर हेमेंद्र चौधरी मुरादाबाद ने अपने नामांकन डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अधिकृत पैनल के समर्थन में वापस ले लिए है। अब डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पैनल में डॉ. संदीप बडोला मुरादाबाद, डॉ.आर एस राणा आगरा, डॉ. अखिल सिंह लखनऊ, डॉ. शंकर पटेल, डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डॉ. अनीस अहमद है। नामांकन वापसी18 मई को समय दोपहर 12 बजे तक होनी थी। नामांकन वापसी के बाद 23 नामांकन पत्रों में से अब 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।