



आतंक विरोधी दिवस पर अधिकारियों और रेलकर्मियों ने ली शपथ
बाबा न्यूज़
आगरा। मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय आगरा में आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबन्धक/परिचालन मुदित चंद्रा ने रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ से काम करने, मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई । वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मानसी वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए देश के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के बलिदान के बारे में अवगत कराया । उन्होंने बताया कि राजीव गांधी के बलिदान दिवस को भारत में आतंकवादी विरोध दिवस के रूप में पूरे भारत में 21 मई को मनाया जाता है, लेकिन कार्यालय का अवकाश होने कारण मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंडल के शेष कार्यालयों तथा स्टेशनों पर आज 21 मई 2022 को शपथ ली जायेगी। कार्यक्रम के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा असद सईद , अपर मंडल रेल प्रबन्धक (सेफ्टी एवं सर्विसेज) वीरेन्द्र वर्मा एवं मंडल कार्यालय में कार्यरत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।