



मनीष मिश्रा / बाबा न्यूज़
खेरागढ़। कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान
एसडीएम अनुज नेहरा और पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। वह धौलपुर का रहने वाला है। एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटवा रही थीं। बाईपास रोड पर समाधि सराय के पास जितेंद्र आयरन स्टोर से पहले सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। एसडीएम ने चालक को ट्रैक्टर हटाने को कहा। ट्रैक्टर पर चालक समेत दो अन्य लोग सवार थे। एसडीएम के टोकने के बाद चालक ने ट्रैक्टर की गति बढ़ा दी। उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा व पुलिस टीम पर तेजी से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। उप जिलाधिकारी व पुलिस टीम बाल-बाल बची। तुरंत हरकत में आयी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लिए गए लोगों ने अपने नाम देवेंद्र सिंह पुत्र मुंशी गुर्जर निवासी ग्राम रसूलपुर व पंजाब सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम विधौली खेरागढ़ बताए। ट्रैक्टर चालक गौरव निवासी भदियाना थाना कोलारी (धौलपुर) ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व हिरासत में लिए गए दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक धौलपुर का रहने वाला है। पुलिस की टीम वहां रवाना हो चुकी है।