



बाबा न्यूज
आगरा। गुरुद्वारा श्री मिट्ठा खूह साहिब महर्षिपुरम पर तीन दिवसीय गुरमत समागम के समापन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के भोग पड़े। इसमे गुरु महाराज जी की हजूरी में अकाल तख्त श्री दरबार साहिब अमृतसर से आये गुरु गोबिंद सिंह साहिब के संत सिपाही पंज प्यारो साहिबान ने अमृत की दात संगतों को अमृतपान कराया।
संत बाबा सुरिन्दर सिंह महाराज की सालाना बरसी पर समूह साध संगत ने पहुचकर संतों की मीठी याद ताजा की। भव्य फूलो से सजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दीवान सजे पंडाल में गुरु की हजूरी में आलौकिक कीर्तन किया गया। समागम में पहुंचे पंथ के महान कीर्तन कथा विचारकों ने गुरु की महिमा का वर्णन कर गुरु रूप गुरु प्यारी गुरु नानक नाम लेवा संगतों को गुर सिखी मर्यादा का बखान कर समझाया। महापुरुषों को श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर ज्ञानी रागी प्रचारक संत महापुरुष संत बाबा अमर सिंह, करमसर राडा साहिब वाले,संत बाबा रोशन सिंह संत आश्रम धवलान वाले, भाई मलकीत सिंह हैड ग्रंथि श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब से पहुंचे। गुरु महाराज जी आगे अरदास की गयी। हुकुमनामा के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी को सत्कार के साथ सचखंड साहिब पहुंचा कर सभी धर्म प्रेमी ने गुरु का अटूट लंगर पाया।
मुख्य सेवादार भाई हरजोत सिंह ने समागम में आये सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिजीत सिंह,हरप्रभ सिंह,गुरप्रीत सिंह,बीबी मनप्रीत कौर, बीबी कवल कौर, बीबी हरमीत कौर, बीबी भूपेंद्र कौर,कमल भोजवानी आदि लोग उपस्थित थे।