



बाबा न्यूज
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री और छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। मुंबई के रिहायशी इलाके में घर से लेकर महंगी गाड़ियों तक श्वेता तिवारी शानदार जिंदगी बिता रही हैं।
खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस चार समेत कई रिएलटी शोज जीत चुकी श्वेता करोड़ों की मालिक हैं। साल 2021 में उनकी नेट वर्थ 11 करोड़ के आस पास बताई गई थी। श्वेता किसी भी शो के एक एपिसोड के लिए लाखों में चार्ज करती हैं। वहीं, ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए वो करोड़ों रुपए वसूलती हैं।
श्वेता तिवारी के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। इनमें बीएमडब्ल्यू सात सीरीज है, जिसकी कीमत 1.38 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास आॅडी ए4 भी है और इसकी कीमत 47.60 लाख रुपये है। फिर उसके पास छह लाख रुपये की कीमत वाली हुंडई सैंट्रो भी है।
प्रतापगढ़ में जन्मी श्वेता तिवारी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की हैं। परिवार में उनके माता- पिता के अलावा एक भाई भी है। वहीं, शादी के बाद उनकी जिंदगी में बेटी पलक और बेटा रेयांश भी आ गए। श्वेता ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल कलीरें (1999) से की थी। इसके बाद उन्हें डीडी नेशनल का शो अने वाला पल मिला, लेकिन श्वेता की किस्मत टीवी शो कसौटी जिंदगी की से चमकी।