



बाबा न्यूज
आगरा। उर्वशी डान्स अकेडमी की छात्रा उर्वशी शर्मा, अनुज, अर्जुन मिश्रा डान्स कम्पनी लखनऊ में चयनित होकर एएडीसी ग्रुप के साथ शुरू होने वाले डांस एंड म्यूजिक फेस्टिबल, फैज अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव मोरक्को में अपनी प्रस्तुति देंगी।
उर्वशी डान्स अकेडमी की डायरेक्टर रुचि शर्मा ने कहा कि ये हमारी अकेडमी और हमारे शहर के लिये बहुत ही गर्व की बात है कि उर्वशी को अपने शहर व उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ । उर्वशी नृत्य का प्रशिक्षण अपनी माँ रुचि शर्मा और अन्तर्राष्टÑीय कलाकार और गुरु धीरेन्द्र तिवारी जी से प्राप्त कर रही हैं। कुछ समय दिल्ली कथक केन्द्र में पं. जयकिशन महाराज के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त किया । वर्तमान में डायरेक्टर पं. अनुज मिश्रा के संरक्षण में प्रस्तुति का यह सुअवसर प्राप्त हुआ। नौ जून को एएडीसी भारत की तरफ से उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रस्तुति देगी । अकेडमी की डारेक्ट रुचि शर्मा हृदय से पं. अनुज मिश्रा, नेहा सेंगर जी और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद देती हैं। कार्यक्रम की सफलता की कामना करती हैं।