



बाबा न्यूज
फतेहपुरसीकरी । लोक स्वाभिमान फाउंडेशन के अध्यक्ष व भाजपा नेता जितेंद्र फौजदार को वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ने संस्था सामान्य सचिव बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है ।
वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स एंड पीस कमीशन एक अंतराष्ट्रीय गैर लाभकारी संगठन है । संगठन में दुनिया भर के लिए सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक , चिकित्सक, अभिनेता जो मानव अधिकारों के ज्ञान व संरक्षण को आगे बढ़ा रहे हैं । संस्था का उद्देश्य मानव अधिकार शैक्षिक संसाधन ,मानद डॉक्टरेट की डिग्री व गतिविधियां प्रदान करना है जो समाज के हर स्तर पर मानव अधिकारों को एकजुट करती हैं । ह्यूमन राइट्स की स्थापना मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1982 के तहत संसद के एक अधिनियम के द्वारा मानवाधिकार के संरक्षण व संवर्धन के लिए की गई है , फौजदार को सचिव बनाने पर सीकरी के लोगों ने उनका स्वागत किया । इस दौरान अनुज मित्तल, आदित्य फौजदार, मनोज सिंघल, राहुल घाटी, नितिन गर्ग, सचिन अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल यदुवीर माहुरा आदि मौजूद रहे।