



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है। टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में मेहमान टीम को 48 रनों से पटखनी देते हुए सीरीज में वापसी की है। टीम इंडिया अभी भी 1-2 से पिछड़ रही है। भारत के लिए यह मुकाबला भी करो या मरो जैसा रहने वाला है। अगर टीम राजकोट में हारती है तो वह सीरीज गंवा देगी, वहीं अगर पंत की टीम जीतती है तो बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया जरूर चाहेगी कि सीरीज का फैसला बैंगलोर में ही हो। ऐसे में चौथा टी20 जीतने के लिए भारतीय टीम अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव कर सकती है। अक्षर पटेल अभी तक इस सीरीज में असरदार नहीं दिखे हैं। पिछले मुकाबले में जरूर उन्हें चार ओवर का कोटा पूरा करने का मौका मिला हो मगर वह एक ही विकेट चटकाने में कामयाब रहे। ऐसे में टीम उनकी जगह रवि बिश्नोई या दीपक हुड्डा को टीम में जगह दे सकते हैं।
वहीं टीम में दूसरे बदलाव की संभावना आवेश खान के रूप में देखी जा रही है। इस गेंदबाज को अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में एक भी विकेट नहीं मिली है, वहीं आवेश का इकॉन्मी भी अधिक का रहा है। टी20 क्रिकेट में विकेट की भूमिका अहम रहती है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर में भी अपना हुनर दिखाना जानता है। आईपीएल में इस गेंदबाज ने अपने धाकड़ प्रदर्शन से कई बार सुर्खियां बटोरी है।