



तोड़फोड़ करने वालों की निजी संपत्ति से होगी नुकसान की भरपाई : एडीजी
150 गांवों में चौपाल लगाकर पुलिस ने अग्निपथ के बारे में लोगों को समझाया
फेसबुक, व्हाट्सएप पर लोगों को भड़काने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
राजकुमार इन्दोलिया / बाबा न्यूज़
आगरा । अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन को देखते हुए आगरा जोन में पुलिस का अलर्ट किया गया है। एक्सप्रेस वे और हाईवे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 150 गांव में पुलिस ने शनिवार को चौपाल की। युवाओं और अभिभावकों को योजना के बारे में जानकारी दी। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि अराजकतत्वों की पहचान की जा रही है। इसके लिए वीडियो और फोटो का सहारा लिया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बवाल के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई कानून के मुताबिक अराजकतत्वों की संपत्ति से होगी।
इन घटनाओं को देखते हुए एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने पूरे जोन में अलर्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा संवेदनशील अलीगढ़ का टप्पल, खैर, मथुरा के मांट, कोसी, नौहझील, बलदेव, हाथरस का सादाबाद और आगरा के अकोला, कागारौल और मलपुरा हैं। इन क्षेत्रों में जाकर पुलिस लोगों से संवाद स्थापित कर रही है। एडीजी जोन ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक की लगातार निगरानी की जा रही है। इन पर भड़काऊ मैसेज और पोस्ट डालने वाले को चिह्नित किया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आने पर ग्रुप एडमिन भी जिम्मेदार माने जाएंगे। पुलिस ने कई एडमिन को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। भड़काऊ मैसेज में भूमिका सामने आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।