



अलग-अलग राज्यों से 500 से अधिक गाड़ी कर चुके है चोरी
बाबा न्यूज़
आगरा। जनपद के थाना खंदौली में पुलिस ने बीती रात को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है । सरगना लग्जरी कार की डुप्लीकेट चाबी तीन मिनट में तैयार करता था। इसके बाद ये चोर कार चोरी कर ले जाते थे। गैंग चोरी की 500 गाड़ियों की बिक्री दूसरे राज्य में कर चुका है। गिरफ्तारी के बाद सरगना ने पुलिस को कार चोरी का लाइव डेमो करके दिखाया।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात को एसपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में एसओजी प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित और थाना खंदौली पुलिस ने खंदौली क्षेत्र में पांच वाहन चोरों को पकड़ा। इनमें अनिल पवार, संदीप नागर, विक्रांत शर्मा उर्फ विक्की, अतुल यादव, आशुतोष यादव और अंशुमन प्रताप हैं। उनके पास से चोरी की दो गाड़ी मिलीं। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर तीन कार और मिलीं।
एसएसपी ने बताया कि वाहन चोर गैंग ने सबसे ज्यादा चोरियां दिल्ली एनसीआर में की हैं। वो 500 से अधिक गाड़ियां चोरी की बेच चुके हैं। गैंग के निशाने पर मारुति की महंगी कार रहती थीं। वो रेकी करके कार को चिह्नित करते थे। रात में ऑल इन चाबी से गाड़ी का मुख्य दरवाजा खोलते थे। कभी दरवाजा नहीं खुलने पर शीशा तोड़कर खोल देते थे। सायरन नहीं बजे, इसके लिए बोनट खोलकर उसे तोड़ देते थे। इसके बाद स्टेयरिंग के नीचे लगा कवर खोलकर कपलर लगाकर गाड़ी के करंट को डायरेक्ट कर देते थे। गाड़ी में इग्निशन आ जाता है।