



बाबा न्यूज
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयाल बाग में तैराकी प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। शिविर में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ सेंट पीटर्स, सेंट पैट्रिक्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सन फ्लावर स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल, सेंट जॉर्जेस, सेंट कॉनरेडस, सेंट पॉल्स के विद्यार्थियों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानिक शर्मा ( कैप्टन मर्चेंट नेवी ) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा को नवांकुर भेंट करके उनके स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन के साथ हुआ।
प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी ने कहा कि जल ब्रह्माण्ड के पंचतत्वों में से एक प्रमुख तत्व है और उसके साथ या उसमें रहकर कुछ सीखना एक अलग ही अनुभव है।
समापन समारोह में बच्चों ने इस शिविर में तैराकी के जो गुर सीखे उनका प्रदर्शन करके दिखाया। आदर्श शर्मा ने अंडर वॉटर, यशिका अग्रवाल एवं आध्या ने फ़्लोटिंग, अक्षर मिश्रा ने फ्री स्टाइल व आर्यन शर्मा ने बैक स्ट्रोक के करतब दिखला कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
दो सत्र में हुआ प्रदर्शन
यह शिविर दो सत्रों में आयोजित किया गया था। पहला सत्र प्रात: 5:30 – 6:30 बजे, जिसमें 41 बच्चों ने तथा दूसरा सत्र प्रात: 7 – 8 बजे, जिसमें 47 बच्चों ने तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया। दोनों ही सत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं में से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को विभिन्न वर्गों में पुरस्कृत किया गया।
इन छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
पुरस्कृत होने वाले छात्रों में आदर्श शर्मा, अक्षर मिश्रा, यशिका अग्रवाल, अनिरुद्ध भारद्वाज, शुभांकर गोयल, अभय शर्मा सूरत मेहरा, पलक भगतानी परिनिका सिंह, अन्वेषा मंगल, नाव्या सिंह, लावांशी जिंदल, अंकिता सिंह,आध्या दुबे, आन्या सिंह, भाव्या गर्ग अंकित सिंह, गौरी सिंह थे।
तैराकी से अच्छा कोई व्यायाम नहीं: डॉ. सुशील गुप्ता
मुख्य अतिथि मानिक शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बधाई व आशीर्वाद देते हुए विद्यालय प्रबंधन की ऐसे शिविर आयोजित करने हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय निदेशक डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि तैराकी से अच्छा व्यायाम कुछ हो ही नहीं सकता इसलिए प्रत्येक बच्चे के लिए शुरू से ही तैराकी सीखना आवश्यक होना चाहिए। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय में हम 3 वर्ष के बच्चों को स्प्लैश पूल के माध्यम से तैराकी सिखाना शुरू कर देते हैं।
इन लोगों का रहा सहयोग
शिविर का आयोजन नरेंद्र कुशवाहा, काजल वासुदेवा व पवन कुमार के कुशल निर्देशन में किया गया। समापन समारोह का सफलतापूर्वक संचालन दीप्ति विनायक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभि सिरोही, साक्षी जैन, गिडियान टिकवहा , सरोज अरोरा का विशेष योगदान रहा।