



बाबा न्यूज
आगरा। दरगाह हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.) में हजरत सैय्यदना (रह.) के पीर हजरत अब्दुल्लाह अहरारी (दादा पीर) (रह.) के उर्स की फातिहा गुरुवार को सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई (सज्जादा नशीन और मुतावल्ली) की सरपरस्ती और सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, सैय्यद इशाअत अली अबुल उलाई, सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई (नायब सज्जादगान) दरगाह हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.) आगरा की मौजूदगी में आयोजित की गई। इसके बाद लंगर का अहतमाम किया गया। इस अवसर पर सैय्यद इकबाल अली, सैय्यद अरीब अली, सैय्यद आसिम अली, सैय्यद शाहब कादरी, सैय्यद अजहर कादरी, सूफी हजरात और अन्य जायरीनों ने शिरकत की और दुआएं की जिसमें मुल्क के अमन चैन, भाईचारे और कोरोना महामारी से मुल्क की आजादी की खुसूसी दुआ की गई। मीडिया प्रभारी आमिल अबुल उलाई ने बताया कि कार्यक्रम में आगरा के अलावा बाहर के मुरीदों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।