



बाबा न्यूज
किरावली। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी के पहली बार फतेहपुर सीकरी विधानसभा के गांव दूरा, उन्देरा में चांदी का मुकुट व साफा, माला पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी ने सभी से आश्वस्त किया और कहा कि समाजवादी पार्टी में 24 घंटे आपके हर सुख दुख में साथ रहेगी, जब भी समाजवादी पार्टी की जरूरत पड़ेगी वहां समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपकी हर लड़ाई लड़ेगा। इस अवसर पर जिला सचिव गौरव माहौर, विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप मुखिया, विधायक शर्मा, कुलवंत राजपूत आदि थे। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से उदय सिंह, हरि सिंह, खुमार सिंह, लेखपाल राकेश राजपूत, भोजन सिंह, कल्याण सिंह, छीतल सिंह, बाबूलाल, लाखन सिंह, रतीराम, पूर्व अध्यापक गंगाराम, वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू बघेल आदि उपस्थित रहे।